भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया। यह निर्णय भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद लिया गया। आयोजन समिति ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच असंतोष देखा गया। कई प्रशंसक भारत-पाक मैच के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर चुके थे। पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी इस मैच में भाग न लेने का निर्णय लिया था।
शिखर धवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने रुख को दोहराते हुए लिखा, “जो निर्णय मैंने 11 मई को लिया था, आज भी उस पर अडिग हूं। मेरे लिए देश सर्वोपरि है। जय हिंद।”
पहलगाम हमले के बाद तनाव, खिलाड़ियों का विरोध
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बढ़े तनाव के चलते कई भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से किनारा कर लिया था। सोशल मीडिया पर भी आम लोगों की ओर से इस मुकाबले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। अंततः आयोजकों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि यह मैच युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला होता, जिसमें शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू जैसे दिग्गज शामिल थे।
आयोजन समिति ने जताया खेद
डब्ल्यूसीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल मैच के बाद क्रिकेट मुकाबले का आयोजन प्रस्तावित था। मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैच रद्द करना पड़ा। साथ ही आयोजकों ने दर्शकों की भावनाओं को आहत करने के लिए खेद भी प्रकट किया है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के पक्ष में नहीं थे।