जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में अचानक बादल फटने से कम से कम तीन लोगों की जान चली गई और पांच अन्य लापता हैं। प्रभावित इलाके में बचाव दल को भेजा गया है और लापता व्यक्तियों को खोजने के लिए अभियान जारी है। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं।
बाढ़ ने स्थानीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि खोज और बचाव कार्य जारी है।