खुर्जा: नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर की भिड़ंत, 8 की मौत, 45 घायल

बुलंदशहर: खुर्जा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और कंटेनर की टक्कर में 8 लोगों की मौत और 45 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

जानकारी के अनुसार, अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी। ट्रॉली में सवार श्रद्धालु इधर-उधर गिर गए। पुलिस, एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में 29, मुनी सीएचसी में 18 और जटिया अस्पताल में 10 लोग भर्ती किए गए। कैलाश अस्पताल में 6 लोगों और मुनी सीएचसी में 2 लोगों को मृत घोषित किया गया।

मृतकों में चांदनी (12), रामबेटी (62), ईपू बाबू (50), धनीराम (40), मोक्षी, शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45) शामिल हैं। मौके पर एसपी देहात, एसपी अपराध, एडीएम, एसडीएम, सीओ और चार थानों का पुलिस बल तैनात रहा।

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के लगभग 60 श्रद्धालु राजस्थान के गोगामेडी मंदिर में जात लगाने के लिए रवाना हुए थे। घटाल गांव के पास ही यह हादसा हुआ।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, बीती रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर एनएच 34 पर यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। 45 घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर को हटाया गया और कंटेनर पुलिस की हिरासत में है।

घायलों में रघुवीर, हरिसिंह, प्रिंस, मूलचन्द, दिव्या, शकुंतला, पातीराम, मुस्कान, रजनीश, जितेन्द्र, पूरन सिंह, कमल, रेशम देवी, आकाश, शिवचरण, रामचरण, आन्या, संध्या, कन्छा, रमेश चन्द्र, अजय मोर्या, भूदेवी, लेखराज, सुरेन्द्र, प्रमोद, मौसम, खुशबू, गनेश, जशोदा, खेमकरण, लक्ष्मी, भानू, सचिन, विजय, क्षय सिंह, नीरज, अर्चना, बाबूराम, उमाशंकर, पार्वती, रूबी, संदीप, खेमकरन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here