नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी का ट्वीट
शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया— “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, जन्मदिन की बधाई और फोन कॉल के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह समर्पित हूँ। हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
तनाव के बीच आया संदेश
ट्रंप का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के रिश्ते टैरिफ विवाद को लेकर तनावपूर्ण बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया था, जिसे भारत ने अनुचित और अविवेकपूर्ण करार दिया है।