अवसानेश्वर मंदिर में करंट से दो श्रद्धालुओं की मौत, 38 घायल

बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार की तड़के बड़ी दुर्घटना हो गई। जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में लगे बिजली के तार के टूटकर गिरने से टीन शेड में करंट उतर आया। इससे भगदड़ मच गई और 38 श्रद्धालु करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

मृतकों की पहचान मुबारकपुरा लोनीकटरा निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अज्ञात 25 वर्षीय श्रद्धालु के रूप में हुई है। दोनों की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान हुई।

अस्पतालों में भर्ती घायलों का इलाज जारी

त्रिवेदीगंज सीएचसी में 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच की हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायल श्रद्धालु भर्ती हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने हालात पर नियंत्रण पाने की कोशिश की।

हादसे का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह करीब 3 बजे हुई, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जलाभिषेक कर रही थी। बताया जा रहा है कि एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर गिर पड़ा और टीन शेड में करंट फैल गया। करंट की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

अब मंदिर में स्थिति सामान्य

हादसे के बावजूद श्रद्धालुओं का मंदिर आना जारी है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा है कि मंदिर में दर्शन-पूजन पूर्ववत चल रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जिम्मेदारों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों की सूची

  1. प्रशांत (22 वर्ष), पुत्र रामकृपाल, निवासी मुबारकपुरा, थाना लोनीकटरा
  2. अज्ञात श्रद्धालु (लगभग 25 वर्ष)

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु

  • रंजीत (26), पुत्र साहब दीन, मोहदीपुर सतरिख
  • पलक (13), पुत्री रंजीत, रामछतौरा कोठी
  • संध्या (24), पुत्री महेश, भुलभुलिया कोठी
  • सुंदरम सिंह (14), पुत्र सरतेज, मोहदीपुर कोठी
  • लक्ष्मी (18), पुत्री पवन, बिबियापुर घाट कोठी
  • अमन (18), पुत्र बाबादीन, गढ़ी घोसियामऊ सुबेहा
  • बैजनाथ (22), पुत्र जगजीवन, सुबेदारपुरवा हैदरगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here