शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। वे दादर स्थित राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे, जहां हर साल की तरह राज ने भगवान गणेश की स्थापना और पूजा की। उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि और पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।
यह मुलाकात राज्य की राजनीति में दोनों दलों के बीच नजदीकी के संकेत के तौर पर देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह कम से कम तीसरी बार है जब हाल के महीनों में दोनों नेताओं की बातचीत या भेंट सार्वजनिक रूप से सामने आई है।
पिछले महीने राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ भी गए थे। इससे पहले 5 जुलाई को दोनों नेता एक साथ मंच पर नजर आए थे, जब महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक त्रिभाषा फार्मूले और हिंदी थोपने से जुड़े अपने विवादित आदेश वापस ले लिए थे।
इन लगातार बैठकों के चलते माना जा रहा है कि निकाय चुनावों से पहले शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच रिश्तों में नरमी आ रही है।