अमेरिकी अधिकारियों का दावा: ट्रंप ने खामेनेई को मारने की इस्राइली योजना रोकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम सुरक्षा योजना पर रोक लगाई थी, जिसके तहत ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को निशाना बनाने की योजना बनाई गई थी। रॉयटर्स समाचार एजेंसी को दो अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है, हालांकि उन्होंने अपनी पहचान उजागर नहीं की।

ईरानी परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ा तनाव

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इस्राइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को प्रभावित करने के उद्देश्य से एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था। इस अभियान के बाद अमेरिकी और इस्राइली अधिकारियों के बीच लगातार बातचीत चल रही थी। उसी दौरान इस्राइल ने अमेरिका को सूचित किया कि उनके पास खामेनेई को निशाना बनाने का अवसर है। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “क्या ईरान ने किसी अमेरिकी नागरिक पर हमला किया है? नहीं। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक हम ईरानी नेतृत्व को लक्ष्य बनाने की दिशा में कदम नहीं उठाएंगे।” हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह निर्णय सीधे ट्रंप का था या उनके सलाहकारों का, लेकिन यह जरूर बताया गया कि ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच इस दौरान निरंतर बातचीत हो रही थी।

नेतन्याहू ने रिपोर्ट पर सीधा जवाब देने से किया परहेज

जब इस मुद्दे पर इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से एक टीवी साक्षात्कार में सवाल किया गया, तो उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही खंडन किया। उन्होंने कहा, “ऐसी कई रिपोर्टें सामने आती हैं जो असलियत से कोसों दूर होती हैं। मैं इनमें नहीं पड़ना चाहता। हम वही कदम उठाएंगे जो हमारे हित में होगा, और अमेरिका भी जानता है कि उसके लिए क्या सही है।”

इस्राइली कार्रवाई से रुक गई अमेरिका-ईरान वार्ता

ट्रंप प्रशासन जहां ईरान के साथ परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने की कोशिश में था, वहीं इस्राइली हमलों के चलते ओमान में प्रस्तावित अमेरिका-ईरान वार्ता स्थगित कर दी गई। ट्रंप ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा, “हमें इस्राइली कार्रवाइयों की पूरी जानकारी थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here