उत्तरकाशी आपदा: धराली पहुंचे सीएम धामी, पीएम मोदी ने लिया रेस्क्यू कार्यों का अपडेट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में भारी बारिश से मची तबाही के बाद अब राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अगले दो दिनों तक वहीं रहकर राहत कार्यों की निगरानी करेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। साथ ही मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में भी बने हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने ली सीएम से जानकारी

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उन्हें राहत एवं बचाव अभियान की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पीएम को पूरी रात चले राहत प्रयासों, लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और मौके पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह लगातार बचाव टीमों के संपर्क में हैं और स्वयं भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लेंगे।

तेज हुआ राहत कार्य, सेना समेत सभी एजेंसियां जुटीं

बारिश थमने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई गई है। मलबे में फंसे लोगों को खोजने के लिए अत्याधुनिक सेंसर्स की मदद ली जा रही है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस बल पूरी ताकत के साथ अभियान में जुटे हैं। मौके पर मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं ताकि यदि कोई जीवित व्यक्ति मलबे से निकले तो उसे तुरंत इलाज मिल सके।

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्रभावितों की मदद के लिए सरकार ने जिला और राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला स्तर पर सहायता के लिए 01374-222722, 7310913129 और 7500737269 नंबर जारी किए गए हैं, जबकि राज्य स्तर पर 0135-2710334, 2710335, 8218867005 और 9058441404 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 50 लोग मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here