विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों को विक्रम मिस्री दो चरणों में देंगे जानकारी

केंद्र सरकार पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अपना स्पष्ट रुख दुनियाभर में पेश करने के लिए विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। इन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सांसदों से विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो चरणों में संवाद करेंगे। इस बातचीत के दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया जाएगा।

पहला चरण संसद भवन में 20 मई को और दूसरा 23 मई को आयोजित होगा, जिसमें सांसदों को भारत के आधिकारिक रुख की जानकारी दी जाएगी ताकि वे विदेशों में देश का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत कर सकें। इन सात प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व राजदूत शामिल हैं।

वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिस्री कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति को सोमवार और मंगलवार को “भारत- पाकिस्तान से जुड़े वर्तमान विदेश नीति मुद्दों” पर भी ब्रीफ करेंगे।

अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में तेजस्वी सूर्या भी शामिल
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बताया कि वे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए अमेरिका और लैटिन अमेरिका के दौरे पर जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। यह यात्रा 23 मई से 6 जून तक चलेगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल बनाए गए हैं। प्रत्येक दल में सेवानिवृत्त राजनयिक भी शामिल हैं जो सांसदों को मार्गदर्शन देंगे। इन टीमों का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के संयुक्त और मजबूत रुख को विश्व स्तर पर उजागर करना और सीमापार हमलों के जवाब में भारत के अधिकार पर जोर देना है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के समूह और उनके दौरे

  • पहला समूह
    भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा। इसमें निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन औवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजनयिक हर्षवर्धन शृंगला शामिल हैं।
  • दूसरा समूह
    रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोप, इटली और डेनमार्क जाएंगे। दल में डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, डॉ. अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एम.जे. अकबर और राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं।
  • तीसरा समूह
    जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया, मलयेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा। दल में अपराजिता सारंगी, यूसुफ पठान, बृजलाल, डॉ. जॉन ब्रिटास, प्रदान बरुआ, हेमांग जोशी, सलमान खुर्शीद और राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं।
  • चौथा समूह
    शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में यूएई, लाइबेरिया, कांगो गणराज्य और सिएरा लियोन का दौरा करेगा। इसमें बांसुरी स्वराज, ई.टी. मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, सस्मित पात्रा, मनन मिश्रा, एस.एस. अहलूवालिया और राजनयिक सुजन चिनॉय शामिल हैं।
  • पांचवां समूह
    कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा होगा। इस दल में शाम्भवी, डॉ. सरफराज अहमद, जी.एम. हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कालिता, मिलिंद देवड़ा, तेजस्वी सूर्या और राजनयिक तरणजीत सिंह संधू शामिल हैं।
  • छठा समूह
    डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जाएंगे। दल में राजीव राय, मियां अल्ताफ अहमद, कैप्टन ब्रजेश चौटा, प्रेमचंद्र गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल और राजनयिक मंजीव एस पुरी एवं जावेद अशरफ शामिल हैं।
  • सातवां समूह
    एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा होगा। दल में राजीव प्रताप रूड़ी, विक्रमजीत सिंह, मनीष तिवारी, अनुराग ठाकुर, लवु श्रीकृष्ण देवारायालू, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।

यह प्रतिनिधिमंडल भारत के विदेश नीति लक्ष्यों और आतंकवाद के खिलाफ ठोस रुख को विश्व स्तर पर प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here