पिछले छह महीने मैंने काफी सहा, सोचा था अपने खेल से जवाब दूंगा- पीएम मोदी से बोले हार्दिक

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम स्वदेश पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हार्दिक ने इस दौरान प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह उनके लिए पिछले छह महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे और उन्होंने सोचा था कि वह अपने खेल से इसका जवाब देंगे। 

आईपीएल के दौरान हार्दिक की हुई थी हूटिंग
टी20 विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल 2024 का आयोजन हुआ था जिसमे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाली थी। हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी गई थी जिससे मुंबई और रोहित के प्रशंसक काफी नाराज थे। उन्होंने मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर हार्दिक की जमकर हूटिंग की थी। 

हार्दिक ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा, मेरे लिए छह महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। मैदान पर गया तो लोगों ने हूटिंग की और काफी अन्य चीजों से जूझना पड़ा। मैं हमेशा मानता था कि अगर मैं जवाब दूंगा तो अपने खेल से दूंगा। उस वक्त भी कहने के लिए कुछ नहीं था और आज भी कुछ नहीं है। मेरा हमेशा मानना है कि जीवन में कभी जंग के मैदान से भागना नहीं चाहिए। मुश्किल हालात भी यही दिखाता है और सफलता भी इसी से मिलती है। भरोसा था कि मेहनत करेंगे और एक दिन सफलता मिलेगी। फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में मौका मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने हार्दिक ने पूछा कि उन्होंने अंतिम ओवर में डेविड मिलर का कैच लेने पर सूर्यकुमार से क्या कहा? इस पर हार्दिक ने कहा, सूर्यकुमार ने जैसे ही वो कैच पकड़ा हम सभी खुशी से झूम उठे। इसके बाद मन में आया कि एक बार उनसे पूछ तो लें कि वो कैच लेने को लेकर पक्का हैं या नहीं। सूर्यकुमार ने हमें कहा कि ये मैच का रुख मोड़ने वाला कैच है। जहां हम चिंतित थे, वहीं खुशी में झूम उठे।

हार्दिक के नेतृत्व में खराब रहा था मुंबई का प्रदर्शन
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन से ठीक पहले रोहित की जगह हार्दिक को टीम की कमान सौंपी थी। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी और हार्दिक के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा था। हार्दिक के नेतृत्व में मुंबई इंडिंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, बल्कि तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here