सत्ता में लौटने पर भ्रष्टाचारियों की संपत्तियों का ‘एक्स-रे’ करूंगा: मोदी

दिल्ली। यूपी के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे. पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश में कांग्रेस और बीजेपी के विकास के मॉडल में साफ अंतर है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कई मोर्चे पर देश के साथ अन्याय किया है. पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर भी निशाना साधा.

पीएम ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने सिख दंगे के दौरान कैसी भूमिका निभाई, ये सबको पता है लेकिन आज दिल्ली में जो भी दल कांग्रेस की छतरी के नीचे खड़ा है, वो भी कांग्रेस की उसी नीति के साथ है.

भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का एक्सरे करेंगे- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग राजनीति बदलने आए थे, उन्होंने दिल्लीवालों का भरोसा लूट लिया. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हर जगह भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली में कट्टर भ्रष्टाचारियों का खेल सबने देख लिया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब हम भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का एक्सरे करेंगे.

जामिया में 50 फीसदी आरक्षण पर सवाल

पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में 50 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ों को आरक्षण कम करके यहां धार्मिक आधार पर आरक्षण लागू कर दिया गया. पीएम मोदी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. पीएम मोदी ने कहा कि ये गठबंधन यही नीति पूरे देश में लागू करना चाहता है.

60 साल से ज्यादा 10 में विकास के काम

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि पहले कांग्रेस हर रोज 12 किलोमीटर हाईवे बनवाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने रोजाना 60 किलोमीटर हाईवे बनाए हैं. कांग्रेस ने साठ साल में 70 एयरपोर्ट बनाए, हमने 10 साल में 70 से ज्यादा एयरपोर्ट बनाए. पीएम मोदी ने कहा कि पहले हम मोबाइल इंपोर्ट करते थे लेकिन अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एक्सपोर्टर बन गए हैं. हम रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here