आईएएस मनोज कुमार सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी के मुख्य सचिव बनाए गए

आईएएस मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. रविवार को दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है. उनका कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का निर्णय लिया है और आदेश जारी कर दिया है. वह आज दोपहर बाद मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे. मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे.

आईएएस मनोज कुमार सिंह CM योगी के पसंदीदा अफसर माने जाते हैं. उनका नाम पहले दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के लिए केंद्र को भेजा गया था. इस बार केंद्र की ओर से उनके नाम को मुहर लग गई. 25 जुलाई 1965 को जन्में मनोज कुमार सिंह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. इनकी गिनती UP के सबसे ईमानदार अफसरों में होती है.

आईएएस मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के मौजूदा समय में सर्विस करने वाले वरिष्ठ अफसरों में से एक हैं. उन पर कई अहम विभागों की जिम्मेदारियां भी हैं. वर्तमान में उनके पास आईआईडीसी, एपीसी और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, सीईओ यूपीडा जैसे कई महत्त्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here