भारत दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा: अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय ने आज जी-20 में भारत की अध्यक्षता से लेकर चीन से सीमा विवाद तक कई मुद्दों पर बयान दिया। साथ ही जल्द ब्रिटेन का प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले बोरिस जॉनसन से पीएम मोदी की बातचीत की भी जानकारी दी। प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, भारत दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस साल हमारे राष्ट्रपति पद के दौरान देश भर में बड़ी संख्या में जी-20 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

पीएम मोदी ने की दलाई लामा से बात 
दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने पिछले साल भी दलाई लामा के साथ बात की थी, यह हमारी सरकार की लगातार नीति रही है कि उन्हें भारत में अतिथि के रूप में माना जाए। देश में उनके बड़े फॉलोअर्स हैं। उनका जन्मदिन भारत और दुनिया भर में मनाया जाता है। 

भारत-चीन विदेश मंत्रियों की मुलाकात 
बाली में भारत-चीन विदेश मंत्रियों की बातचीत पर बागची ने कहा, विदेश मंत्री ने पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद पर सभी बकाया मुद्दों के शीघ्र समाधान और टकराव वाले क्षेत्रों की स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने शांति बहाल करने के लिए सेना को पूरी तरह हटाने के लिए गति बनाए रखने की जरूरत  दोहराई। उन्होंने द्विपक्षीय प्रोटोकॉल का पालन करने के महत्व की पुष्टि की। वे जल्द से जल्द वरिष्ठ कमांडरों की बैठक करने के लिए उत्सुक हैं, अभी इसकी तारीख चय नहीं हुई है। 

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो पर ईडी की छापेमारी
चीनी मोबाइल कंपनी वीवो पर ईडी की छापेमारी और निदेशकों के देश से भागने के संबंध में बागची ने कहा, हमें अधिकारियों से जानकारी नहीं मिली है। यह एक कानूनी मुद्दा है, जब भी हमें कुछ मिलेगा और चीन से बात करने की जरूरत होगी, हमारे पास पारस्परिक सहायता की एक प्रणाली है। उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाली कंपनियों को देश के कानून का पालन करने की जरूरत है। हमारे कानूनी अधिकारी देश के कानून के अनुसार कदम उठा रहे हैं। मैं इस मामले में इस तरह की टिप्पणी की वजह नहीं देखता। 

फिल्म ‘काली’ पोस्टर विवाद 
फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर अरिंदम बागची ने कहा, ओटावा में हमारे उच्चायोग ने बयान दिए हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने भी अपने बयान जारी कर माफी मांगी है। मुझे लगता है कि अब इसे वहां प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। प्राथमिकी मामला घरेलू, विदेश नीति से जुड़ा नहीं है। 

ब्रिटेन के आंतरिक मामले पर टिप्पणी से इनकार
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की विदाई पर प्रवक्ता ने कहा, ये उनका आंतरिक घटनाक्रम हैं, हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। पीएम मोदी और पीएम जॉनसन की गहरी दोस्ती है। यूके के साथ हमारी बहुआयामी साझेदारी है और हमें उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। हम नेतृत्व परिवर्तन पर टिप्पणी नहीं करेंगे। 

भारत को यूनेस्को 2003 कन्वेंशन की अंतर सरकारी समिति के लिए चुना गया
वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत को 2022-2026 के लिए अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सुरक्षा के लिए यूनेस्को 2003 कन्वेंशन की अंतर सरकारी समिति के लिए चुना गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here