‘क्या पीएम मोदी अब भी करेंगे ‘नमस्ते ट्रम्प’?’, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पी चिदंबरम का तंज

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि क्या पीएम मोदी अब भी अपने दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में ‘नमस्ते ट्रम्प’ का आयोजन करेंगे? 

चिदंबरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन और रूस के साथ भारत को क्लब किया और तीनों देशों पर COVID से हुई मौतों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया..उन्होंने तीनों देशों पर सबसे अधिक वायु प्रदूषण करने का भी आरोप लगाया..क्या मोदी जी, अपने प्रिय मित्र के सम्मान में ‘नमस्ते ट्रम्प’ की और रैली करेंगे?”

बता दें कि यूएस प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कोरोनावायरस के संक्रमितों और मौत के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर उंगली उठाई है। उन्होंने चीन और रूस के साथ भारत पर भी इस महामारी के आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here