ओडिशा: एंबुलेंस ड्राइवर ने रास्ते में गाड़ी रोक कर मरीज को पिलाई शराब

ओडिशा में एक एंबुलेंस चालक ने मरीज के साथ ऐसी हरकत की है, जिसे सुनकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा। दरअसल, यहां के जगतसिंहपुर जिले में एंबुलेंस चालक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में वाहन को रोककर न सिर्फ शराब पी, बल्कि घायल यात्री को भी पिलाई।

घटना तीर्तोल इलाके की बताई गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। एंबुलेंस चालक हाईवे के किनारे वाहन को रोकता है और पास की एक शराब की दुकान में जाता है और शराब खरीद कर लाता है। पहले खुद शराब पीता है और फिर मरीज को पीने के लिए देता है। वीडियो में पैर में प्लास्टर बंधा मरीज स्ट्रेचर पर लेटकर शराब पीता दिख रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

जब लोगों ने इस बारे में ड्राइवर से सवाल किया तो उसने कहा कि मरीज ने ही शराब पीने की इच्छा जाहिर की थी। एंबुलेंस में एक महिला और एक बच्चा भी सवार थे। घटना के संबंध में जगतसिंहपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह निजी एंबुलेंस थी, इसलिए हम इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि आरटीओ और पुलिस को एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 

ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई की मांग की
वहीं, इस घटना पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने घटना की जांच और एंबुलेंस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तीर्तोल थाने के प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर दास ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है और प्राथमिकी दर्ज होने पर ही जांच शुरू की जाएगी।

सीआईडी-क्राइम ब्रांच को सौंपी मामले की जांच
डीजीपी, ओडिशा ने सीआईडी-क्राइम ब्रांच को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। चूंकि यह हिरासत में मौत का मामला है, ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लिया है और विशेष डीजी जेल और एसपी बोलनगीर को 15 दिनों के भीतर आयोग को अपनी संबंधित रिपोर्ट जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here