भारत में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, मगर मौत के आंकड़े अभी भी डराने वाले हैं। भारत में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11850 नए मामले सामने आए हैं और वहीं इसी दौरान 555 लोगों की मौतें भी हुई हैं। सबसे अधिक राहत की बात यह है कि एक्टिव केस अपने 274 दिनों के न्यूनतम स्तर पर आ पहुंचा है। फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 136308 है।