देश में बीते 24 घंटे में 12,885 नए मामले और 461 की मौत

 देश में कोरोना की दूसरी लहक का कहर धीरे-धीरे कम काफी हम हो रहा है. एक समय रोजाना करीब चार लाख आने वाले केस अब 12-13 हजार के बीच आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आए और इस दौरान 461 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में 15,054 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.

इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,43,21,025 पहुंच गया है और अब तक 4,59,652 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 1,48,579 एक्टिव मरीज हैं और 3,37,12,794 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि देश में अब तक 1,07,63,14,440 टीकाकरण हो गया है, जिसमें बीते 24 घंटे में 30,90,920 टीके लगे. भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 1,48,579 हैं जो कि बीते 253 दिनों में सबसे कम है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21% है जो कि पिछले 31 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here