देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 14,623 नए मामले, 197 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के  14,623 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 1,78,098 है. जबकि इस दौरान 197 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3,41,08,996 पर पहुंच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गई है, जिसमें से केवल 1 लाख 78 हजार 98 केस एक्टिव हैं. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना वायरस के 7,643 मामले और 77 मौतें दर्ज की गईं.

आंकड़ों पर एक नजर

कुल मामले: 3,41,08,996

सक्रिय मामले: 1,78,098

कुल रिकवरी: 3,34,78,247

कुल मौतें: 4,52,651

कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783

रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,446 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,78,247 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 1,78,098 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया  कि देश में रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है.

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,23,702 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,44,29,890 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी दर वर्तमान में 98.15 प्रतिशत है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिकहै. सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत हिस्सा है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम बताया गया है. वहीं, 229 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.

मिजोरम में कोरोना की स्थिति

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 665 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई राज्य में कुल मामले 1,14,466 दर्ज किए हैं. यहां 10,768 सक्रिय मामले हैं और अब तक 1,03,305 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here