केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलथीराम समुद्र तट के पास रविवार शाम एक हाउसबोट पलट गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मलप्पुरम एसपी ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नाव में 40 लोग सवार थे। बचाव अभियान जारी है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
मरने वालों में ज्यादातर बच्चे
इससे पहले पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान का कॉर्डिनेशन कर रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहिमन ने बताया था कि दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है और उनमें से ज्यादातर बच्चे थे, जो स्कूल की छुट्टियों के बीच सवारी के लिए आए थे। घटना रविवार की शाम सात बजे मलप्पुरम के ओट्टूमपुरम के थुवलथीरम में हुई। एक महिला और दस साल की एक बच्ची की पहचान हुई है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
40-50 लोग सवार थे
घटना के बाद तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे एक युवक ने बताया कि हाउसबोट पर कम से कम 40-50 लोग सवार थे। खुद को शफीक बताने वाले शख्स ने बताया कि नाव डबल डेकर थी। उनके मुताबिक, दो दरवाजे थे लेकिन नाव पलटने के बाद अंदर के दरवाजे बंद हो गए।
हाउसबोट के नीचे और भी पीड़ित फंसे
एक अधिकारी ने बताया कि हाउसबोट के नीचे और भी पीड़ित फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर लाया जा रहा है। नाव पलट गई थी। इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच करेगी।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान जारी कर लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मलप्पुरम जिला कलेक्टर को समन्वित आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस इकाइयां, राजस्व और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी और जिले के तनूर और तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि मंत्री अब्दुरहिमन और रियास बचाव अभियान का समन्वय कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि पानी से निकाले गए लोगों को पास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।