देश में पिछले 24 घंटे में 2.5 लाख नए कोरोना केस, 614 की मौत

भारत में कोरोना (Corona Cases In India) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 2.5 लाख नए मामले सामने आए हैं और 614 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2.67 लाख दर्ज की गई है. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 22 लाख से ज्यादा बनी हुई है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 15.52 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 17.17 प्रतिशत है. नए मामलों में हो रही गिरावट की बात करें तो देश में आज कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले आए थे.

देश में अभी तक कोरोना के 162.92 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 22.36 लाख है, जो कि कुल मामलों का 5.62 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,67,753 कोरोना मरीजों ने महामारी को मात दी है. इसी के साथ ठीक होने मरीजों की संख्या 3,70,71,898 हो गई है.

मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े…

पिछले 24 घंटों में मिले नए केस2,55,874
24 घंटे में रिकवर हुए मरीजों की संख्या2,67,753
24 घंटे में हुई मौतें614
सक्रिय मामले22,36,842
कुल रिकवरी3,70,71,898
कुल मौतें4,90,462
कुल वैक्सीनेशन1,62,92,09,308

वर्तमान में देश में रिकवरी रेट 93.15 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना के 71.88 करोड़ सेंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से सोमवार को 16,49,108 सेंपल की टेस्टिंग की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 62,29,956 लोगों को टीके लगाए गए. इसके साथ ही कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,62,92,09,308 पहुंच गया. मंत्रालय के मुताबिक 1,77,12,517 सेशन में किए गए टीकाकरण के कारण यह सफलता हासिल हो पाई है.

केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को अभी तक 162.97 करोड़ (1,62,97,18,725) टीकों की सप्लाई की जा चुकी है, जिसमें से 13.42 करोड़ (13,42,75,821) वैक्सीन अभी भी बची हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here