DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने 2DG दवा को लेकर कहा कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा और जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी. शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होंगे. इसे मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज लेनी है.