देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 44281 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 86 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 44,281 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 86 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में 512 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा बढ़कर 1,27,571 हो गया है। मंगलवार को  38,074 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 86,36,012 मामले हो चुके हैं। उनमें से 4,94,657 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में इस मामले में 6,557 की कमी देखी गई है। वहीं, अब तक 80,13,784 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटे में 50,326 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here