कोरोना के आज 4518 नए केस आए, 9 मरीजों ने गंवाई जान

देश में कोरोना (Covid-19) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसा लगातार दूसरी बार है, जब एक ही दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं, जबकि चार दिन में तीसरी बार 4 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,518 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,81,335 हो गई. वहीं, 9 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,701 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (Active Corona Cases) में 1,730 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 25,782 पर पहुंच गए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत हो गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,30,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

इस साल कोरोना मामले हुए 4 करोड़ के पार

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

देश की राजधानी दिल्ली में क्या है कोरोना की स्थिति

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत दर्ज की गई. कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,730 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 17,917 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,422 हो गई है, इनमें से 1,016 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here