मोदी सरकार के 7 साल पूरे, कांग्रेस ने कहा- ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार

प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के तीसरे साल में प्रवेश कर रहे नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री पद पर कुल मिलाकर सात साल पूरे कर लिए हैं. आज यानी 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए.

दरअसल विपक्ष की कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी के बीच लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही है. कभी देश में वैक्सीन की कमी को लेकर तो कभी अस्पताल में मर रहे मरीजों को लेकर, विपक्ष लगाकार केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाती आई है. वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के रूप में मेदी के कार्यकाल के 7 साल होने के अवसर पर कहा,” देश को एक नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए. देश भुगत रहा है क्योंकि 7 साल में बेरोज़गारी 11.3 प्रतिशत हो गई. कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है. ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है.

रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि, ” मोदी सरकार के राज में देश की जीडीपी माइनस में चली गई है, कोरोना के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार इसपर ध्यान देने के बजाए मौन धारण कर बैठी है. कोरोना काल के दौरान जिस तरह मोदी सरकार की लापरवाही उजागर हुई है, उससे जनता तो समझ चुकी है कि सरकार सिर्फ भाषण देना जानती है.”

मालूम हो कि इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश में चारों तरफ भय, शोक, आशंका और अफरातफरी का माहौल है. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. देश ऐतिहासिक आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. बेरोजगारी चरम पर हैं. तमाम विशेषज्ञ और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां आने वाले दिनों में हालात के बेहद भयावह होने की चेतावनी दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here