15 से 18 साल के 70 फीसदी किशोरों को लगी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज, स्वास्थ्य मंत्री की युवाओं से अपील- जल्द लगवाएं टीका केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार देश में 15-18 वर्ष की आयु के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, इस आयु वर्ग के कुल 6 करोड़ 69 लाख, 85 हजार 609 किशोरों को अब तक कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को अब तक 5,20,32,858 टीके की पहली खुराक और 1,47,92,245 किशोरों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने योग्य युवाओं से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया है.
मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और मजबूत कर रहा है. 15-18 आयु वर्ग के हमारे 70 फीसदी से अधिक किशोरों ने COVID19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है. मैं सभी योग्य युवा मित्रों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील करता हूं.’ 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में इस वर्ष 3 जनवरी से COVID टीकाकरण शुरू हुआ. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 172.81 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और चुनाव की ड्यूटी पर तैनात कर्मियों, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों सहित कोविड की प्रीकॉशन डोज लगाने की वैक्सीनेशन अभियान 10 जनवरी से शुरू किया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
राज्यों के पास 12.37 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध
कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण पिछले साल 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पहले से सूचना दी जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की सप्लाई चैन को दुरुस्त कर सकें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार अब तक फ्री और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 170.95 करोड़ (1,70,95,24,720) से अधिक खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों के पास कोविड-19 टीके की 12.37 करोड़ से अधिक (12,37,14,841) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.