88वां एयरफोर्स डे आजः राष्ट्रपति, पीएम मोदी, शाह-राजनाथ ने वायु वीरों को दी बधाई

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. वायुसेना आज अपना गौरवशाली 88वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रही है. इस दिन को वायु सेना दिवस के रूप में भी जाना जाता है. भारतीय वायुसेना इस साल अपना स्थापना दिवस ऐसे मौके पर मना रही है जब पिछले कुछ महीने से चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है. आज एक बार फिर वायुसेना आसमान में राफेल सहित दूसरे फाइटर जेट्स से उड़ान भरकर अपनी ताकत का एहसास कराएगी. इस खास मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है. आइए देखते हैं कि वायुसेना के सम्मान में किसने क्या कहा…

तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “वायु सेना दिवस पर, हम गर्व से हमारे वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायु सेना के परिवारों का सम्मान करते हैं. राष्ट्र हमारे आकाश को सुरक्षित रखने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने में भारतीय वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी है.”

राष्ट्रपति कोविंद की वायुसेना को बधाई

उन्होंने कहा, “राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल कर आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया भारतीय वायुसेना को सामरिक बल में बदल देगी. हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में, भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी.”

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.”

‘वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, “वायु सेना दिवस 2020 के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं . 88 साल के समर्पण, बलिदान और उत्कृष्टता भारतीय वायुसेना की यात्रा की चिन्हित करते हैं जो आज भी घातक और अजेय है.”

उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र को अपने महिला-पुरुष वायुसैनिकों पर गर्व है और वह भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है. यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैयार है. हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके वायुसेना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, “आसमानों की सुरक्षा से लेकर विपरीत परिस्थितियों में सहायता करने तक, वायुसेना के हमारे बहादुर जवानों ने हमेशा अत्यंत साहस और दृढ़ संकल्प से सेवा की है. मोदी सरकार हमारे शक्तिशाली एयर वॉरियर्स को आसमानों में दहाड़ते रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.”

‘भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “‘नभःस्पृशं दीप्तम्’… शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक भारतीय वायुसेना के समस्त वायु वीरों को ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here