शुक्रवार को गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक जॉइंट ऑपरेशन में 90 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 450 करोड़ रुपए बताई गई है। ड्रग्स का यह जखीरा अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट पर एक कंटेनर से बरामद किया गया। राज्य के डीजीपी के मुताबिक, यह कंटेनर ईरान से आया था।