चार साल की बच्ची ने गाया वंदे मातरम, पीएम मोदी ने बताया मनमोहक एवं सराहनीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चार साल की बच्ची का वंदे मातरम गीत सुनकर उसके मुरीद हो गए। पीएम मोदी ने बच्ची की तारीफ करते हुए कहा कि सच में ‘मनमोहक एवं सराहनीय’ है। बच्ची की इस प्रस्तुति ने इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। मिजोरम की रहने वाली 4 साल की बच्ची इस्टर हनामते की इस प्रस्तुति ने वहां मुख्यमंत्री जोरामथंगा का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

‘मां तुझे सलाम’ तथा ‘वंदे मातरम’ की प्रस्तुति का वीडियो मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्विटर पर साझा किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली चार साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम तथा वंदे मातरम गाते हुये ध्यान खींचा। मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट तथा बच्ची के वीडियो को टैग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मनमोहक एवं सराहनीय। इस प्रस्तुति के लिए हनामते पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here