देश में 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 188 की गई जान

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार 906 नए संक्रमित मिले, जो 111 दिन में सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 23 हजार 623 मरीज ठीक हुए और 188 की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक कुल एक लाख 59 हजार 588 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, मुंबई में पिछले छह दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें एक करोड़ 11 लाख सात हजार 332 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 88 हजार 394 है। इसके अलावा अब तक चार करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 10वें दिन इजाफा हुआ। देश में अब भी 2,88,394 लोग संक्रमित हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.49 प्रतिशत है। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 96.12 प्रतिशत रह गई है। शनिवार (20 मार्च) सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में आए 40,953 नए मामले पिछले 111 दिनों में सर्वाधिक हैं, जबकि 188 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,59,558 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here