देश में कोरोना ब्रेकथू इनफेक्शन (टीके के बाद कोरोना संक्रमण/Breakthrough infection) के मामले आने के बाद चिंता और बढ़ गई है. इसके लिए वैक्सीन ट्रैकिंग प्लेटफार्म अगले हफ्ते लॉन्च करने की योजना है, जिसमें पूरे देशभर के ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन की जानकारी होगी. यह प्लेटफॉर्म पब्लिक डोमेन में होगा.
इस प्लेटफॉर्म के जरिए कोशिश होगी की लोगों में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर भरोसे को और पुख्ता किया जाए. क्योंकि अब तक वैक्सीन के बाद लोगों को कोरोना में तो बहुत मामूली (Mild Infection) संक्रमण ही पाया जा रहा है. साथ ही पाया गया है कि टीका लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती करने की भी नौबत न के बराबर होती है.
तीन तरह के डेटा को मिलाकर बनाया गया है ये प्लेटफॉर्म
- ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन कितने लोगों को हुआ
- कितने अस्पताल में दाखिल हुए
- कितने लोगों की मौत हुई
दरअसल इसके जरिए कोशिश लोगों में टीके को लेकर भरोसे को और पुख्ता करने की है. देशभर में अब तक हुए ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन की एनालिसिस के लिए एक पूरी स्ट्रीम और टीम काम कर रही है. राज्यों से ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन वाले सैंपल मांगे जा रहे हैं और जेनिमिक सीक्वेंसिंग की जा रही है. ताकि वायरस के आकार, प्रकार, व्यवहार पर नजर रखी जा सके. अब तक ऐसे सीक्वेंसिंग में किसी नए वेरिएंट या म्यूटेशन की पुष्टि नहीं हुई है. अगले दो हफ्तों में उम्मीद है कि ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन वाले सैंपल को लेकर ठोस जानकारी आ जाएगी.