अमेरिका के सफल दौरे के पश्चात अब प्रधानमंत्री का यूरोप दौरा

अमेरिकी दौरे की अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जल्द ही यूरोप जाएंगे. यहां पीएम मोदी इटली में जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेंगे. 30-31 अक्टूबर को सम्मेलन इटली के रोम में होना है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे. इस दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. कोरोना काल के बाद जी 20 सम्मेलन होगा, जोकि फिजिकल मोड में हो रहा है.

बेहद खास था पिछले साल का जी-20 शिखर सम्मेलन

पिछले साल सऊदी अरब की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया था. कोरोना संकट के बीच शुरू हुए 15वें जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद कोरोना दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस सम्मेलन में शामिल हुए थे. सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब के किंग सलमान ने की थी.

इससे पहले पीएम मोदी सितंबर में तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहली महिला उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी उनकी मुलाकात हुई. पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here