अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में CBI की विशेष अदालत के फैसले के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का रिएक्शन आया है. लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैं बाबरी मस्जिद मामले में विशेष न्यायालय के फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता का पता चलता है.
मुरली मनोहर जोशी ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह अदालत का ऐतिहासिक फैसला है. इससे साबित होता है कि अयोध्या में 6 दिसंबर की घटना के लिए कोई साजिश नहीं रची गई थी. हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी साजिश का हिस्सा नहीं थीं. हम खुश हैं, हर किसी को अब राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित होना चाहिए.