ब्लैक फंगस पर एम्स ने जारी की गाइडलाइन, बताया किसे ज्यादा खतरा, कैसे पहचानें?

COVID-19 महामारी के बीच देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ रहा है. इस बीच AIIMS के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक स्टडीज ने AIIMS के कोविड वॉर्ड में ब्लैक फंगस का जल्द पता लगाने और रोकथाम के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं. इन गाइडलाइन्स में हाई-रिस्क वाले मरीजों की पहचान करने के लिए भी कहा गया है.

किन मरीजों को ज्यादा खतरा?

  • अनियंत्रित डायबिटीज, डायबेटिक कीटोएसिडोसिस वाले मरीज या फिर स्टेरॉयड या टोसीलिजुमैब पर चल रहे डायबिटीज के मरीज
  • इम्यूनोसप्रेसेन्ट या कैंसर रोधी इलाज करा रहे मरीज, कमजोर करने वाली पुरानी बीमारी के मरीज
  • स्टेरॉयड की हाई डोज लेने वाले मरीज, लंबे वक्त से स्टेरॉयड या टोसीलिजुमैब पर चल रहे मरीज
  • गंभीर COVID मरीज, जो नोजल प्रोन्ग्स, मास्क या वेंटिलेटर के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों

AIIMS ने डॉक्टरों और विशेष रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञों को सलाह दी है कि वे ब्लैक फंगस के रिस्क वाले मरीजों को डिस्चार्ज के बाद भी डॉक्टरों से नियमित जांच कराने की सलाह दें.

किन लक्षणों को देखकर सतर्क हो जाना चाहिए?

मरीजों और उनकी देखभाल कर रहे लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि मरीज में ब्लैक फंगस के खतरे का संकेत देने वाले ये लक्षण तो नहीं दिख रहे:

  • असामान्य ब्लैक डिस्चार्ज या पपड़ी या नाक से खून
  • नाक बंद होना, सिर दर्द या आंखों में दर्द, आंखों के आसपास सूजन, डबल विजन, आंखों का लाल होना, नजर का जाना, आंख बंद करने में कठिनाई, आंख खोलने में असमर्थता
  • चेहरे का सुन्न होना
  • चबाने या मुंह खोलने में कठिनाई

मरीजों की नियमित तौर पर जांच करने की सलाह दी गई है. इसमें चेहरे की सूजन का पता लगाने के लिए दिन के उजाले में चेहरे की जांच शामिल है – विशेष रूप से नाक, गाल, आंखों के आसपास. इस दौरान काले धब्बे, चेहरे का सख्त होना या छूने पर दर्द जैसे लक्षणों की जांच भी करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही मुंह या नाक के अंदर कालेपन और सूजन का पता लगाने के लिए टॉर्च का इस्तेमाल करके जांच करने की सलाह दी गई है.

अगर मरीज में लक्षण हैं तो क्या करना चाहिए?

उन्हें अपने इलाज के लिए तत्काल किसी ENT डॉक्टर या नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए और स्टेरॉयड, एंटीबायोटिक्स या एंटीफंगल दवाओं के साथ खुद इलाज से बचना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here