एनसीपी की बैठक से नदारद रहे अजीत पवार, पोस्टर से तस्वीर भी गायब

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में चल रहे संगठनात्मक बदलाव और कई अन्य फेरबदलों के बीच बीते दिन दिल्ली में एकि अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार की अनुपस्थिति चर्चा की विषय बनी रही। इसे लेकर सियासी गलियारे में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। को इसके प्रमुख सदस्यों में से एक ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। साधारण।

महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों के लिए एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बैठक एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं थी। यह सिर्फ महिला विंग, छात्र विंग और युवा विंग के पदाधिकारियों की बैठक थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अजीत पवार बैठक में शामिल नहीं हुए, क्योंकि उनके पास इन संगठनों में सक किसी की भी जिम्मेदारी नहीं है।

बैठक से अजीत पवार की अनुपस्थिति के अलावा कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टरों से उनकी तस्वीर की गैरमौजूदगी ने भी अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया। पोस्टर में अजीत के चाचा और पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर शामिल थी।

नेता प्रतिपक्ष पद से हटने की जता चुके इच्छा
यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब अजीत पवार ने पार्टी संगठन के भीतर काम करने के लिए विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपनी भूमिका से हटने की इच्छा जताई है। इस पर शरद पवार ने कहा था कि इस तरह के फैसले एकतरफा नहीं लिए जा सकते। इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं से चर्चा की जाएगी। अजीत के पास महत्वपूर्ण मंत्री पद का अनुभव है। वे चार बार उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

अजीत की नाराजगी पर पवार ने कही थी यह बात 
इससे पहले अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करते हुए महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद अजीत की नाखुशी की खबरों पर शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार के सुझाव के बाद ही एनसीपी के भीतर कई बदलाव किए गए थे, जिनमें 17 मई को संगठनात्मक चुनावों की घोषणा और 10 जून को दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here