अमित शाह आज बिहार दौरे पर, विजयोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री आज एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। जहां वह भोजपुर, रोहतास तथा गया जिले में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरे की खास बात है कि इस दौरान गृह मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। गृह मंत्री का प्लेन सुबह 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा,जहां से वह हेलीकॉप्टर से सीधे जगदीशपुर रवाना हो जाएंगे। जहां वह वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान जो कार्यक्रम तैयार किया गया है।

उसके अनुसार जगदीशपुर में शनिवार को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के मौके पर भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक नया इतिहास रचा जाएगा. इस दौरान 75 हजार से ज्यादा तिरंगा हाथ में लिए, राष्ट्रवादियों का हुजूम उन सभी राष्ट्रनायकों का सम्मान और उनका यशोगान करेगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार  इस अमृत महोत्सव के तहत वीरभूमि जगदीशपुर में आयोजित हो रहे बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में लाखों लोग पहुंचेंगे और उस धरती को नमन करेंगे. दुलौर के मैदान में शनिवार को विजयोत्सव के मौके पर लाखों लोग जुटेंगे और तिरंगा फहराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here