अमित शाह नेपाल और श्रीलंका में बनाएंगे भाजपा की सरकार, बिप्लब देब का दावा

देशभर में भगवा का परचम लहरा रही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार बनाने में जुटी है। ये दावा है बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अपने विवादियों से चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ( Biplab Dev ) का। बिप्लव देव के मुताबिक बीजेपी नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनाएगी।

बिप्लब देव ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बीजेपी के एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि पार्टी की न सिर्फ देशभर में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार करने की योजना है। यही नहीं बिप्लब देव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) की योजना है कि नेपाल और श्रीलंका में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई जाए।

बिप्लब कुमार ने दावा है कि ‘अमित शाह जब बीजेपी अध्यक्ष थे, तब उन्होंने हमें बताया था कि पार्टी अपना दायरा बढ़ाना चाहती है और नेपाल व श्रीलंका में शासन के लिए योजना बना रही है।’ उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ये बात राज्य अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कही थी।

मिशन ‘आत्मनिर्भर साउथ एशिया’
आम बजट की तारीफ करते हुए बिप्लब ने कहा, ‘यह आत्मनिर्भर साउथ एशिया बनाने की तरफ कदम है। भारत की नीति और ऐक्शन बांग्लादेश, भूटान और नेपाल को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम है।’

विपक्ष ने बताया अलोकतांत्रिक बयान
विपक्षी दल सीपीएम और कांग्रेस ने बिप्लब के बयान को अलोकतांत्रिक करार दिया है। दोनों ही दलों ने कहा कि बिप्लब का बयान नेपाल और श्रीलंका जैसे संप्रभु देशों के खिलाफ बेहद अलोकतांत्रिक बयान है।

बिप्लब के इस बयान की जांच होनी चाहिए जिसमें अमित शाह नेपाल और श्रीलंका की सत्ता हासिल करने की योजना बना रहे हैं। यही नहीं विरोधी दलों ने बिप्लब के इस बयान पर तुरंत एक्शन की मांग भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here