तनाव कम करने की एक और कोशिश, भारत-चीन के बीच ढाई महीने बाद हुई कूटनीतिक बातचीत

पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच भारत और चीन के बीच करीब ढाई महीने बाद आज सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की बैठक हुई। दोनों पक्षों के राजनयिकों के बीच वर्चुअल मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों ने मॉस्कों में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बने पांच सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की। साथ ही दोनों देशों के बीच जल्द ही नौवें दौर की सैन्य वार्ता करने पर सहमति बनी है।

डब्ल्यूएमसीसी की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि शीर्ष नेताओं की ओर से जारी दिशानिर्देशों के आधार पर दोनों देशों के विदेश मंत्री और विशेष प्रतिनिधि दल वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संघर्ष से संबंधित सभी बिंदुओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।

बता दें कि आखिरी बार डब्ल्यूएमसीसी की बैठक 30 सितंबर को हुई थी और यह 2012 में बने कार्यतंत्र के बाद 19वीं बैठक थी। लेकिन, इस बाचतीच में विवाद पर आगे कोई बातचीत नहीं बन पाई थी। गौरतलब  है कि भारत और चीन के बीच करीब आठ महीने से गतिरोध बना हुआ है। इस साल पहली बार 5 मई को भारत और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी। उसके बाद से लगातार लद्दाख में भारी तनाव की स्थिति बरकरार है और दोनों तरफ करीब 60-60 हजार जवान तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here