सीबीआई के रडार पर एक और टीएमसी नेता, जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के रडार पर एक और टीएमसी नेता आ गए हैं और सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अबू ताहिर को नोटिस जारी किया है. ताहिर को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद फैली हिंसा के मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.’

दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद कई जगहों पर हिंसा हुई थी, वहीं इसी दौरान कई राजनीतिक हत्याएं भी हुई थीं. साथ ही घरों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. भाजपा का आरोप था कि टीएमसी ने राजनीतिक बदला लेने के लिए ये हिंसा करवाई है.

भाजपा का आरोप था कि चुनाव में पार्टी का समर्थन करने के लिए उनके कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. कई लोगों को घर से निकाल दिया गया था, वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने हिंसा के दौरान रेप और हत्या जैसे जघन्य मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है और अब हाईकोर्ट ने इस मामले में टीएमसी नेता अबू ताहिर को नोटिस जारी किया है. इससे पहले भी सीबीआई ने अबू ताहिर समेत तमाम टीएमसी नेताओं को नोटिस जारी किया था.

पार्थ चैटर्जी गिरफ्तार

गौरतलब है, अबू ताहिर को ऐसे वक्त पर सीबीआई ने नोटिस भेजा है, जब हाल ही में ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है. पार्थ को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, हाल ही में पार्थ करीबी अर्पिता के यहां से ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए और कीमतीं चीजें बरामद हुई थीं. पार्थ चटर्जी ममता सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं और शिक्षा मंत्री रहते ही उनके कार्यकाल में यह घोटाला होने के आरोप लगे हैं. पार्थ को दो दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here