नई दिल्ली। भारतीय कंपनी जायडस कैडिला की कोरोना रोधी वैक्सीन जायकोव-डी जल्द ही टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगी। तीन खुराक वाली बिना सुई वाली इस वैक्सीन को पिछले महीने ही मंजूरी दी गई थी।
नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने गुरुवार को बताया कि जल्द ही यह बिना सुई वाली वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगी। इस वैक्सीन को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि इस वैक्सीन की कीमत को लेकर वैक्सीन निर्माताओं और मंत्रालय के साथ बात चल रही है।