सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे आज से दो दिन के नेपाल दौरे पर जाएंगे। दोनों देशों के बीच उपजे सीमा विवाद के बीच नरवणे के दौरे से रिश्तों में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। नरवणे अपने दौरे पर केपी शर्मा ओली समेत जनरल पूरन चंद थापा से मिलेंगे। नरवणे बोले- मुझे यकीन है कि ये यात्रा दोनों सेनाओं को मजबूत करने वाले बंधनों और दोस्ती को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।