नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे आज इजरायल के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में भारत और इजरायल के सैन्य रिश्तों व सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।अधिकारियों ने बताया कि जनरल नरवणे दोनों देशों के बीच समग्र सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इजरायल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।
सेना ने एक ट्वीट में कहा कि जनरल एमएम नरवणे इजराइल की पांच दिवसीय दोरे के लिए रवाना हो गए है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। मालूम हो कि इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से इजराइल के पांच दिवसीय दौरे पर गए थे। वहीं, अगस्त में तत्कालीन एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भी इजराइल की यात्रा की थी।
बता दें कि बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को ध्यान में रखते हुए, भारत और इजराइल ने मंगलवार को ड्रोन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एक समझौता किया था। अधिकारियों ने बताया था कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इजराइल के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के बीच द्विपक्षीय इनोवेशन अग्रीमेंच हुआ।