केरल के कोल्लम में भारतीय सेना के एक जवान पर हमले और पीठ पर ‘PFI’ लिखने का मामला ‘फर्जी’ निकला है. केरल पुलिस ने मंगलवार, 26 सितंबर को ये बड़ा दावा किया. उसने बताया कि सेना के जवान और उसके एक दोस्त को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि जवान ने खुद अपने दोस्त से पिटाई करवाई और उससे अपनी पीठ पर ‘PFI’ भी लिखवाया. उसका ये भी कहना है कि जवान का दोस्त उस समय नशे में था. पुलिस के मुताबिक जवान ने ये सब फेमस होने और अपनी पोस्टिंग अच्छी जगह पाने के लिए किया.
इंडिया टुडे की संवाददाता शिबिमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक जवान की पहचान शाइन कुमार के रूप में हुई है. शाइन भारतीय सेना की राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल यूनिट में कार्यरत हैं. उन्होंने 25 सितंबर को कडक्कल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. बताया था कि 24 सितंबर की रात छह हमलावरों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया और सुनसान इलाके में ले गए. वहां उन पर हमला किया, हाथ पर टेप बांध दी और पीठ पर ‘PFI’ लिख दिया.