अरुणाचल प्रदेश: बादल फटने से ईटानगर में कई जगहों पर आई बाढ़, घर और वाहन क्षतिग्रस्त

एक तरफ जहां देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. गर्मी और लू के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद ईटानगर के कई जगहों पर भारी बाढ़ आ गई. अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है जिससे कई घर जमींदोज हो गए वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. बाढ़ की वजह से कई लोग बेघर हो गए.

मूसलाधार बारिश के चलते आई बाढ़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर नदी की तरह पानी बह रहा है जिससे आने जाने वाहनों को मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस गया है. बाढ़ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है.

तेज बारिश से हालात खराब

दरअसल अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारी बारिश हो रही है, हालांकि पिछले दो दिनों में स्थिति में सुधार हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं किया गया था. लेकिन अचानक से तेज बारिश से हालात खराब हो गए.

फटने से कई हिस्सों से भूस्खलन

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने का कहना है कि रविवार 23 जून को सुबह करीब 10:30 बजे बादल फटने के बाद ईटानगर और इसके आसपास के इलाकों के कई हिस्सों से भूस्खलन की खबरें आईं है. जबकि एनएच-415 के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर कई वाहन फंसे हुए हैं.

प्रशासन ने लगाए राहत शिविर

इस बीच जिला प्रशासन ने सभी लोगों से नदियों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों दे दूर रहने का आग्रह किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसी जगहों पर न जाएं साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके. जिला प्रशासन ने लोगों के लिए सात निर्दिष्ट स्थानों पर राहत शिविर लगाए हैं जहां लोग रह सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here