असम विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में हुई 73.03 फीसदी वोटिंग

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 73.03 फीसदी वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में 39 सीटें शामिल हैं. मतदान शांतिपूर्ण रहा और बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने आए. दूसरे चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में असम के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होना है. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं और उन्हें तत्काल बदला गया.

मतदान के दौरान लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी समेत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते देखा गया. मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजर एवं एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के दस्ताने उपलब्ध कराए गए और थर्मल स्कैनर से मतदाताओं के शारीरिक तापमान की जांच की गई. मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर छह फुट की दूरी पर बनाए गए गोलों के भीतर खड़े दिखे.

असम में तीन चरणों में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें से 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव के तहत 47 निर्वाचन क्षेत्रों में 79.97 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. तीसरे और अंतिम चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर चुनाव होगा. मतगणना दो मई को की जाएगी.

असम में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती

इस बार असम में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. बीजेपी का सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी.

पिछले चुनाव में BJP ने जीती 60 सीटें

असम विधानसभा में 126 सीटें हैं. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत मिली थी. पिछले चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी और एजीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार में चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here