असम: संदिग्ध जिहादी मुफ्ती की गिरफ्तारी के बाद मदरसा सील, 8 हिरासत में

असम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन अल कायदा के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसरूल इस्लाम से लिंक के आरोप में 2 जिलों से 12 जिहादियों को अरेस्ट कर लिया है। यही नहीं पुलिस ने दो मदरसों को भी सील कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मोरीगांव के मोइराबारी स्थित मदरसे के मुफ्ती को भी जिहादी लिंक के आरोप में अरेस्ट किया है। पुलिस हेडमास्टर सहित कुल 8 शिक्षकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि राज्य में दो टेरर मॉड्यूल का पता चला है। जिन 12 संदिग्ध जिहादियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें से 10 को बारपेटा के जानिया के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया है। जबकि एक को गुवाहाटी से पकड़ा गया है। मोरीगांव जिला पुलिस ने जानकारी दी है कि सोरुचोला गांव में एक प्राइवेट मदरसा चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक्शन लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त मुफ्ती मुस्तफा के रूप में हुई है। मुफ्ती मुस्तफा पर अंसारुल इस्लाम से संबंधित विभिन्न आर्थिक लेनदेन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का इल्जाम है। बता दें कि अंसारुल इस्लाम, अल-कायदा से संबंधित कट्टरपंथी संगठन है।

इसके साथ ही पुलिस ने 7 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। ये सारे गांव में ही स्थित एक अन्य मदरसे के टीचर हैं। इन सभी पर अंसारुल इस्लाम से संबंधित होने का इल्जाम है। 2019 से मुस्तफा ने अंसारुल इस्लाम के कार्यकर्ताओं अमीरुद्दीन अंसारी और मामून राशिद के साथ कई आर्थिक लेनदेन किए थे। ये दोनों कुछ महीने पहले ही कोलकाता और बारपेटा से अरेस्ट किए गए थे। पुलिस ने मुस्तफा का बैंक खाता भी सीज कर दिया है। पुलिस का दावा है कि मुस्तफा घर से टेरर मॉड्यूल ऑपरेट कर रहा था। जांच के दौरान पता चला है कि मदरसे में विदेश के एक ‘वांटेड अपराधी’ को भी पनाह दी थी, जो भागने में कामयाब हो गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here