बंगाल के समशेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा के पिप्ली में 30 सितंबर को होंगे विधानसभा के उपचुनाव

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर ये आ रही है कि बंगाल के समशेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा के पिप्ली में 30 सितंबर को विधानसभा के उपचुनाव होंगे। इन सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सीट भवानीपुर विधानसभा पर 30 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा कर दी है। ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बने से रहने के लिए ये चुनाव जीतना जरूरी होगा। चुनाव आयोग ने अपने अधिसूचना में कहा है कि यहां मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। वहीं बंगाल में दो और शमशेरगंज और जंगीपुर में भी चुनावों की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ ओडिशा में पिपली के लिए भी उपचुनावों की तारीख की घोषणा की गई है।
इस वक्त विभिन्न राज्यों में 31 विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटें खाली हैं। इन पर उप चुनाव होने हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आयोग ने सभी सीटों पर उपचुनाव के बजाय पश्चिम बंगाल सरकार के विशेष अनुरोध पर भवानीपुर और अन्य दो सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है।


ऐसा है चुनावी कार्यक्रम
इन उपचुनाव के लिए आचार संहिता अभी से ही लागू हो गई है। उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी और तभी से 13 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। तीस सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here