आठवले का शरद पवार को ऑफर- ‘अगर शिवसेना नहीं तो एनसीपी आए एनडीए के साथ’

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को शिवसेना और एनसीपी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को फिर से बीजेपी से हाथ मिलाना चाहिए। अगर शिवसेना हमारे साथ नहीं आती है, तो मैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से राज्य के विकास के लिए एनडीए में शामिल होने की अपील करता हूं। उन्हें भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है। उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख अगर शिवसेना के साथ ही रहने का फैसला लेते हैं तो इसका उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। वहीं इससे पहले अठावले ने कहा कि शिवसेना को बीजेपी के साथ सरकार बनानी चाहिए और मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को दे देना चाहिए। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि इससे सुशांत की मौत के मामले की जांच प्रभावित तो नहीं होगी इसपर उन्होंने कहा कि नहीं इसका जांच पर कोई असर नहीं होने वाला है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार को हुई मुलाकात के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस गुप्त मीटिंग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी हैरानी में डाल दिया और रविवार को वे भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंच गए। हालांकि दोनों के बीच क्या बात हुई ये अभी सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here