कर्नाटक में ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस पर आज से रोक

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बुधवार (12 अक्टूबर) से ओला, उबर और रैपिडो के राइड-हेलिंग ऐप पर ऑटोरिक्शा की ऑनलाइन बुकिंग को अवैध कर दिया है। कर्नाटक परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग और मोबिलिटी प्लेयर्स (mobility players) के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार परिवहन आयुक्त टी.एच.एम कुमार ने तीनों कंपनियों के साथ बैठक की। मीडिया से बात करते हुए कुमार ने कहा कि ओला और उबर जैसे राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म सरकार के निर्णय लेने तक ऑटोरिक्शा सेवाएं प्रदान नहीं कर सकते हैं।

कई यात्रियों ने ओवरचार्जिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद सरकार ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here