भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के कृष्णगिरि में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी डीएमके पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा, जब तमिलनाडु की सियासत के बारे में चर्चा होती है और DMK की बात होती है तो इसका सिर्फ एक मायने समझ में आता है। D का मतलब ‘वंश’, M का मतलब ‘धन की ठगी’ होता है और K का अर्थ ‘कट्टा पंचायत’ होता है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी तमिलों का नहीं बल्कि सिर्फ अपने ‘प्रिय पुत्र’ का ख्याल रखेगी।
पीएम हमेशा से तमिल की संस्कृति को सम्मान देते हैं
नड्डा ने कहा, तमिलनाडु की संस्कृति के लिए पीएम मोदी के मन में अपार सम्मान है। जब उन्होंने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया, तो उन्होंने सुब्रमण्यम भारती की कविता को उद्धृत किया। जब उन्होंने जल जीवन मिशन का उद्घाटन किया, तो उन्होंने संत तिरुवल्लुवर जी को उद्धृत किया। जब वह यूएनजीए में भाषण देते हैं तो वह कनियन की कविता को उद्धृत करते हैं।’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘आज पीएम मोदी की मेहनत का फल देश को मिल रहा है। करीब नौ साल पहले हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे। लेकिन अब, हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। यहां तक कि ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ चुके हैं, जिसने लगभग दो शताब्दियों तक हम पर शासन किया था।’
पीएम ने राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ‘पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। पहले सभी राजनीतिक दल बांटने की राजनीति करने में लगे थे। लेकिन पीएम मोदी ने गति बदल दी है और देश के सामने ‘रिपोर्ट कार्ड पॉलिटिक्स’ पेश कर दिया है।’
दस कार्यालय का शुभारंभ, कई का लक्ष्य दिया
नड्डा ने कहा, ‘हमने पूरे देश में 887 जिला पार्टी कार्यालय बनाने का फैसला किया है। 290 कार्यालयों का निर्माण और उद्घाटन किया जा चुका है। तमिलनाडु में 14 पार्टी कार्यालयों को समर्पित किया गया, 39 का निर्माण किया जाना है और 10 का आज उद्घाटन किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘ ये सिर्फ कार्यालय नहीं, बल्कि संस्कार केंद्र हैं। इन संस्कार केंद्रों के माध्यम से एक कार्यकर्ता उन लक्ष्यों को समझता है जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता होती है, और चुनाव के लिए उचित और कुशल रणनीति बनाना सीखता है। वह समझते हैं कि सही मायने में समाज और राष्ट्र के निर्माण में कैसे योगदान देना है। कार्यालय में होने वाली बातचीत और यहां श्रमिकों को दी जाने वाली अनौपचारिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे कहना होगा कि ये न तो कार्यालय हैं और न ही कार्यालय बल्कि वे ‘संस्कार केंद्र’ हैं जहां एक कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा को सीखता है।’
पूर्वोत्तर के लोगों ने हमपर फिर से भरोसा दिखाया
नड्डा ने पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव परिणामों का उदाहरण दिया। कहा कि लोगों ने पूर्वोत्तर में हमपर फिर से भरोसा दिखाया है। हम त्रिपुरा को बनाए रखने में सक्षम रहे। हमने नागालैंड में भी जीत हासिल की जो ईसाई बहुल क्षेत्र है। मेघालय में भी हमने फिर सरकार बनाई। यहां के लोगों ने बीजेपी पार्टी को सपोर्ट किया।