बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल से दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर यहां आ रही हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, अपनी यात्रा के दौरान हसीना पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी। इसके अलावा वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने वाली हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी हसीना से मिलने का कार्यक्रम है।
हसीना का पंद्रह दिनों के भीतर दूसरा भारत दौरा
इससे पहले शेख हसीना हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थीं। नई दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। हसीना के अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह में शामिल हुए थे। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था, “हमने भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वास, सहयोग और आपसी विकास की प्रतिबद्धता पर आधारित बंधन को और मजबूत करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की।” बांग्लादेश भारत की ‘पड़ोस पहले’ नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है।
चीन और भारत के साथ संतुलन बनाने का प्रयास?
हसीना जुलाई में चीन का भी दौरा करने वाली हैं। इसे बांग्लादेश की दोनों देशों के बीच संतुलन बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत की आधिकारिक यात्रा मोदी 3.0 सरकार के तहत भारत द्वारा आयोजित किसी विदेशी राजनेता की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। वहीं, प्रधानमंत्र मोदी भी बांग्लादेश का जल्द दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनके दौरे की तारीख तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अगले महीने यानी जुलाई में बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं।